सोने और चाँदी के दाम में आई अच्छी खासी तेजी


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के मूल्य में सोमवार को अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिली। वहीं, चांदी की कीमतों में भी काफी अधिक तेजी देखने को मिली। विशेषज्ञों के मुताबिक रुपये के मूल्य में गिरावट एवं कोरोनावायरस के दुनियाभर में बढ़ते मामलों के चलते सेफ एसेट में निवेशकों का रुझान बढ़ा है। इसके चलते सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोना 185 रुपये की तेजी के साथ 54,678 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक पिछले सत्र में सर्राफा बाजार बंद होने के समय सोने की कीमत 54,493 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी।  


इसी तरह चांदी की कीमत भी 1,672  रुपये की तेजी के साथ 66,742 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। पिछले सत्र में चांदी की कीमत 65,070 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा, ''रुपये के मूल्य में गिरावट के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 185 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।'' 


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,973 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं, चांदी 24.30 डॉलर प्रति औंस पर रही।मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि के चलते वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था में सुस्ती को देखते हुए सोना सोमवार को अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अमेरिका में नोवल कोरोनावायरस असाधारण रूप से ग्रामीण इलाकों में भी फैल रहा है। इस वजह से सेफ एसेट समझे जाने वाले सोने में निवेश बढ़ा है।