14 अगस्त को हॉटस्टार पर आ रही है 'खुदा हाफिज'


कोरोना काल में थिएटर बंद होने से निर्माता भले ही फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हों, लेकिन सितारे अपने प्रशंसकों को घर में ही थिएटर का एहसास कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 'कमांडो' अभिनेता विद्युत जामवाल इसकी मिसाल हैं। विद्युत की आगामी फिल्म 'खुदा हाफिज' 14 अगस्त को हॉटस्टार प्लस डिज्नी पर रिलीज होगी। ऐसे में दर्शकों को सिनेमाघर का एहसास कराने के लिए फिल्म रिलीज होने के बाद विद्युत खुद फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए इस प्लेटफॉर्म पर लाइव आएंगे और दर्शकों के साथ अपनी फिल्म का लुत्फ उठाएंगे।


 इतना ही नहीं, इस दौरान वह दर्शकों की जिज्ञासा शांत करने के लिए उनके सवालों के जवाब भी देंगे। बता दें कि वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म 'खुदा हाफिज' में विद्युत अपने एक्शन स्टार की छवि से अलग शिवालिका ओबेरॉय के साथ एक रोमांटिक किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के शीर्षक के बारे में निर्देशक फारुख कबीर का कहना है कि हमारे देश में अधिकतर लोग खुदा हाफिज को अलविदा का समानार्थी मानते हैं, लेकिन खुदा हाफिज का अर्थ होता है कि आपका रखवाला खुदा हो। इस फिल्म के नायक समीर का भी हमेशा हाफिज (रखवाला) खुदा ही होता है। फिल्म में विद्युत और शिवालिका के अलावा शिव पंडित और अन्नू कपूर मुख्य भूमिका में हैं।