स्पेन में 44 दिन बाद घरों से बाहर निकले बच्चे


कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित स्पेन में लॉकडाउन के 44 दिन बाद पहली बार बच्चों ने घर से बाहर निकलकर खुली हवा में सांस ली। सरकार ने 14 साल तक के बच्चों को घर से बाहर निकलने की सशर्त इजाजत दे दी है। पिछले चौबीस घंटों में देश में कोरोना से 288 लोगों की मौत हुई। 20 मार्च के बाद यह पहला मौका है जब महामारी में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या इतनी कम रही। एक दिन पहले यह संख्या 378 थी। देश में अब तक 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।


बच्चों को घर से बाहर निकलने की अनुमति के साथ सरकार ने शर्त रखी है कि इस दौरान उन्हें दूसरे बच्चों के साथ खेलने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही उन्हें अन्य बच्चों से दो मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी। पार्को को फिलहाल बंद रखा गया है। यह सलाह भी दी गई है कि घर से निकलते वक्त और प्रवेश करते वक्त हाथ जरूर धोएं। देश में दुनिया के सबसे सख्त लॉकडाउन का असर यह हुआ कि एक महीने पहले जहां संक्रमण की दर 20 फीसद थी, वह अब घटकर दो फीसद रह गई है। प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने शनिवार को टीवी संबोधन में कहा कि अगर कोरोना से मरने वालों की संख्या में इसी तरह कमी आती रही तो दो मई से लोगों को अकेले बाहर जाने की अनुमति दे दी जाएगी। इसी के साथ उन्होंने लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलने की पूरी रूपरेखा भी देशवासियों के सामने रखी। देश में 13 अप्रैल को ही कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग  क्षेत्रों को खोलने की अनुमति दे दी गई थी।


सऊदी अरब में कर्फ्यू से राहत


सऊदी अरब ने रविवार को देशभर में कफ्र्यू में ढील दी। हालांकि इस छूट से पवित्र शहर मक्का और उससे जुड़े पड़ोसी इलाकों को बाहर रखा गया। मक्का में 24 घंटे का कफ्र्यू लागू रहेगा। इस संबंध में जारी शाही आदेश के मुताबिक 13 मई तक रविवार को कुछ चुनिंदा क्षेत्रों को छोड़कर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कफ्र्यू में ढील दी जाएगी। इसके अलावा कुछ आर्थिक और वाणिज्यिक गतिविधियों को भी फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है। इसमें शॉपिंग मॉल, थोक और खुदरा दुकानें शामिल हैं। यह सभी बुधवार से 13 मई तक खुलेंगे। हालांकि जिन क्षेत्रों (सैलून और सिनेमा हॉल) में शारीरिक दूरी बनाए रखना संभव नहीं है, वह फिलहाल बंद रहेंगे। एक जगह पांच लोगों के एकत्र होने पर अब भी प्रतिबंध कायम रहेगा। हर 24 घंटे बाद मॉल को स्टरलाइज किया जाए और 15 वर्ष से छोटे बच्चों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सऊदी अरब में 16 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 136 लोगों की मौत हो चुकी है।