कोरोना संक्रमण जैसे लक्षणों की पड़ताल करने के लिए की जा रही सामुदायिक निगरानी में बीते रोज 36 हजार 293 लोगों का सर्वे किया गया। इसमें 19 लोगों को कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण पाए गए। ये सभी लोग खांसी व जुकाम से भी पीड़ित हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में ऐसी स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने मेडिकल टीम को इनके सैंपल लेने के निर्देश दिए। ताकि जल्द स्थिति स्पष्ट की जा सके। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षकों, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से दो लाख 30 हजार 255 लोगों की सेहत का सर्वे किया जा चुका है। पांच दिनों में ही 57 लोगों में कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण मिले हैं। 13 अप्रैल तक के संदिग्धों के सैंपल कोरोना की जांच को लिए जा चुके हैं। नए संदिग्धों की भी सैंपलिंग कराई जा रही है। प्रयास किए जा रहे हैं कि सभी संदिग्धों की पहचान कर तस्वीर साफ कर दी जाए।
सहसपुर विकासखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की प्रबल आशंका पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से दो लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में भेजा।
भगत सिंह कॉलोनी, लक्खीबाग और कारगी ग्रांट देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सील किए गए हैं। ऐसे में यहां के लोगों को राशन, सब्जी, दूध समेत अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन के निर्देश पर रोजाना वाहन भेजे जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। भगत सिंह कॉलोनी और कारगी ग्रांट क्षेत्र को लॉक हुए सप्ताहभर से अधिक बीत चुका है। यहां के लोगों का क्षेत्र से बाहर आना पूरी तरह बंद है, ना ही किसी को क्षेत्र में अंदर जाने दिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने जिला आपूर्ति विभाग और पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन के लोगों को ही यहां रसद पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी है। लोगों को घर-घर जाकर खाद्य पदार्थ मुहैया करवाए जाते हैं। इसके अलावा अगले दिन की पूर्ति के लिए पहले ही लोगों से डिमांड ली जाती है जिसके आधार पर खाद्य सामग्री अगले दिन उपलब्ध करवाई जा रही है। मंगलवार को भगत सिंह कॉलोनी में आमतौर पर घर में प्रयोग होने वाले सामान के अलावा तीन लोडरों से सब्जी पहुंचाई गई। वहीं 21 रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति की गई। लक्खीबाग में 65 और कारगी ग्रांट में 36 सिलेंडर पहुंचाए गए।