तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री एतेला राजेंदर ने कहा कि कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया शख्स दुबई से बेंगलुरु आया था और उसके बाद हैदारबाद आया। लगभग 80 लोग उसके संपर्क में आए थे, उन सबकी मॉनिटरिंग की जा रही है। हमने बेंगलुरु के अधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया है।
प्रेस कांफ्रेंस करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि देश में इस वायरस के फैलने को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाई गई। उन्होंने कहा कि अब चीन, सिंगापुर, थाईलैंड, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, मलेशिया, नेपाल, इंडोनेशिया, ईरान और इटली से आने वाले सभी यात्रियों की एयरपोर्ट, बंदरगाह और चेकपोस्ट पर अनिवार्य स्क्रीनिंग की जा रही है। देश में कुल 21 एयरपोर्ट, 12 बड़े व 65 छोटे बंदरगाहों के साथ-साथ नेपाल सीमा पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। सोमवार को कोरोना वायरस पर मंत्रिमंडलीय समूह की बैठक की जानकारी देते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि इससे निपटने के लिए दवाइयों व अन्य सामान की पर्याप्त मात्रा देश में उपलब्ध है और सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।