हिमाचल सरकार करेगी 396 स्कूल प्रवक्ताओं की भर्ती


राज्य लोकसेवा आयोग ने 396 स्कूल प्रवक्ताओं की भर्ती के लिए दोबारा अधिसूचना जारी की है। नई अधिसूचना के तहत अब स्कूल प्रवक्ता बनने के लिए हिमाचल में दसवीं और जमा दो पास की शर्त लगाई गई है। पिछली बार यह शर्त न होने से प्रदेश के लोगों ने गैर हिमाचलियों को नौकरी देने पर खूब हंगामा किया। इसके बाद सरकार ने अधिसूचना रद्द कर नियमों में संशोधन किया। अब नए नियमों के तहत अधिसूचना जारी हुई है। 396 स्कूल प्रवक्ताओं के लिए आयोग ने 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष और दसवीं व जमा दो कक्षा हिमाचल से पास होना जरूरी है। अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, कॉमर्स और राजनीतिक शास्त्र विषय में भर्ती होगी। अनुबंध आधार पर नियुक्त होने वाले शिक्षकों को प्रतिमाह 14,500 रुपये तनख्वाह मिलेगी। 


आवेदन 30 दिसंबर दोपहर 11 बजकर 59 मिनट तक ही करना होगा। राज्य लोक सेवा आयोग की सचिव एकता काप्टा ने बताया कि कॉमर्स विषय में 215 प्रवक्ता भर्ती किए जाएंगे। अंग्रेजी, हिंदी और इतिहास विषय में 47-47 और राजनीतिक शास्त्र विषय में 40 प्रवक्ता भर्ती किए जाएंगे। भर्ती के तहत सामान्य वर्ग से 154 पद, एससी से 81, एसटी से 12, ओबीसी से 65, ईडब्ल्यूएस से 49, बीपीएल एससी से 13, बीपीएल एसटी से 2, बीपीएल ओबीसी से 12 और फ्रीडम फाइटरों के बच्चों उनके पौत्र-पौत्रियों की सामान्य श्रेणी से 6 और एक-एक पद एससी और ओबीसी से भरा जाएगा।
सामान्य श्रेणी के लिए 400 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री, बीएड और टैट करने वाले आवेदन करने को पात्र होंगे।