हिमाचल में अचानक हेपेटाइटिस-सी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। दो महीने में 22 मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें अधिकतर मरीजों की आयु 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। शिमला, बिलासपुर और हमीरपुर से यह मामले सामने आए हैं।
आईजीएमसी में इन दिनों ओपीडी में खून की उल्टियां, चक्कर आना, भूख न लगना, वजन न बढ़ना, मुंह में स्वाद न लगने की समस्या को लेकर कई मरीज पहुंच रहे हैं। जांच में सामने आया कि सभी को हेपेटाइटिस-सी है। इनका इलाज शुरू कर दिया गया है। मरीज कैसे इस बीमारी की चपेट में आए, इसका खुलासा विभाग ने नहीं किया। मरीजों को कैसे यह बीमारी हुई इस बात की उन्हें भी जानकारी नहीं है। पॉजिटिव आए मरीजों की आयु 35 से 40 वर्ष के बीच की है तो ऐसे में स्वास्थ्य विभाग चिंता में है।
हेपेटाइटिस-सी संक्रमित सूई के अलावा संक्रमित खून चढ़ाने से भी होता है। इस बीमारी से मरीज का लिवर फेल हो सकता है। लिवर का कैंसर, बवासीर का खतरा भी बढ़ जाता है। कई बार मरीज कोमा में भी चला जाता है।