स्कॉटलैंड और ओमान ऑस्ट्रेलिया में अगले साल 18 अक्तूबर से 15 नवंबर तक होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए पहले ही क्वालिफाई कर लिया है। आज गुरुवार को दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ के पांचवें स्थान के लिए मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में स्कॉटलैंड ने ओमान को पांच विकेट से हरा दिया।
ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए और सात विकेट गंवाए । जवाब में स्कॉटलैंड ने पांच विकेट खोकर ही 168 रन बनाकर मैच जीत लिया। इससे पहले ओमान ने हांगकांग को 12 रन से मात देकर पहली बार किसी वैश्विक टूर्नामेंट के मुख्य दौर में खेलने का हक पाया।
T20 Qualifier 2019 का अगला मैच कल खेला जायेगा। अगला मैच कल आयरलैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला जायेगा जोकि 3:40 pm (भारतीय समय के अनुसार ) पर खेला जायेगा। T20 Qualifier 2019 के सभी मैच दुबई के स्टेडियम में खेले जा रहे हैं।