केदारनाथ और बदरीनाथ के ऊपरी इलाकों में शनिवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ। इससे निचले इलाकों में भी हल्की ठंड शुरू हो गई है। दिनभर रुक-रुककर होती बारिश के बीच केदारनाथ धाम के ऊपर की तरफ हिमालय की मेरू-सुमेरू पर्वत श्रृंखलाओं समेत चोराबाड़ी और वासुकीताल में हिमपात हुआ है। यहां की ऊपरी चोटियां केदारपुरी से सफेद नजर आ रही हैं।
केदारनाथ में दिनभर रुक-रुककर होती बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है। जबकि, बदरीनाथ धाम में दोपहर बाद से शाम तक लगातार बारिश होती रही। इससे धाम में ठंड में इजाफा हो गया। ठंड को देखते हुए तीर्थयात्री अपने कमरों मेें दुबके रहे।इस दौरान केदारनाथ यात्रा सुचारु रही, लेकिन हेलीकॉप्टर सेवा दिन में कई बार बाधित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।शुक्रवार देर रात्रि से मौसम का मिजाज बिगड़ने लगा था। बादलों की तेज गर्जना के साथ रात को कुछ देर हल्की बारिश हुई,इसके बाद दिनभर रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही।
केदारनाथ की पहाड़ियों पर हुई सीजन की पहली बर्फबारी